थाना गभाना क्षेत्र के कनहोई स्थित श्री सिद्धनाथ भूमिया बाबा आश्रम का एसपी सिटी ने एसडीएम, सीओ के साथ निरीक्षण कर सोमवार को आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां को बारीकियों से देखा उन्होंने मंदिर समिति को सभी व्यवस्थाओं को रविवार तक दृश्य करने के निर्देश दिए बता दें कि सिद्धनाथ भूमिया बाबा मंदिर पर श्रावण मास के पढ़ने वाले सोमवार ओं को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है वहीं बाबा की समाधि पर आसपास के क्षेत्र के अलावा दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते हैं जिसके लिए मंदिर परिसर में पिछले कई दिनों से तैयारिया जोरों पर चल रही है शनिवार को एसपी सिटी कुलदीप गुनावत एसडीएम केबी सिंह व सीओ सुमन कनौजिया के साथ मंदिर पर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन के मध्य में पढ़ने वाले प्राचीन कुआं के आसपास बैरिकेडिंग कराने के साथ ही पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए किसी भी श्रद्धालु को रेलवे लाइन की ओर नहीं जाने दिया जाए रेलवे पुल से उतरने वाली सीड़ियों को बंनवे रखा जाए उन्होंने इंस्ट्रक्टर रामकुमार सिंह को व्यवस्थाओं को व्रत रखते हुए मंदिर क्षेत्र के आसपास लगातार निगरानी करने तथा किसी प्रकार की अपमानजनक वस्तु एवं व्यक्ति के संदेह पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से परिसर में साफ-सफाई व पेयजल के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं को जस्ट कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा है कि जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाए इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम मुकुंद्र कुमार एसएसआई केबी सिंह एसआई हरेंद्र तोमर मंदिर समिति प्रबंधक रवि कुमार सिंह सतीश सिंह नरेश चौधरी आदि मौजूद रहे।