www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 6:09 pm

Search
Close this search box.

विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था को लेकर मा. राज्यमंत्री ने जनपदीय अधिकारियों के साथ की बैठक

शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के दिए निर्देश।
ग्राम धनी जलालपुर में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं एवं विभिन्न लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र।
*मा. राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों का लिया हाल-चाल।
मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
अमेठी :मा. राज्यमंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग उत्तर प्रदेश श्री राकेश राठौर जी ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं के निरीक्षण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था को लेकर जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में विकास कार्यक्रमों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने एवं कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने प्रस्तुतीकरण किया। बैठक में मा. राज्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं मा. राज्यमंत्री जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके उपरांत मा. राज्यमंत्री ने प्राथमिक विद्यालय धनी जलालपुर में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया एवं जन सामान्य की शिकायतें सुनी तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल के दौरान मा. राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मनरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली विद्युत सुखी, बीसी सखी, बैंक सखी, रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले समूह स्वयं सहायता समूह, महिला मेट, सामुदायिक शौचालय में कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय परिसर में हरिशंकरी का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। चौपाल के दौरान मा. राज्य मंत्री जी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उनका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। इसके उपरांत मा. राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table