www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:48 pm

Search
Close this search box.

महिला संरक्षण कानून पर शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में हुआ आयोजन

बाराबंकी। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की मंशानुरूप एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे के दिशा निर्देशन में जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी, में  पूर्व जिला जज भागलपुर व बिहार अरविन्द कुमार पाण्डेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नाजनीन बानो के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ववलन कर महिलाओं के संरक्षण कानून पर शिविर का आयोजन करते हुये एन0सी0डब्ल्यू0 द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। गुरूवार को आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज भागलपुर व बिहार अरविन्द कुमार पाण्डेय द्वारा महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। उनके विवाह सम्बन्धी कानूनो एवं परिवार के सम्बन्ध में बताया गया कि वह किस प्रकार से अपने परिवार को टूटने से बचा सकती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नाजनीन बानो के द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम आदि के प्राविधानों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। डॉ. कैलीपर कनौजिया के ने महिलाओं को सरवाइकल कैंसर के बारे में तमाम जानकारियों देते हुए जागरूक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताध्रिसोर्स पर्सन श्रीमती कुरैशा खातून ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुये बताया कि यदि किसी महिला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है या उसके साथ घरेलू हिंसा की जाती है तो वह उसकी शिकायत जिला प्रोबेशन अधिकारी के यहां दर्ज करा सकती है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिवक्ता रिसोर्स पर्सन श्रीमती नमिता पंकज के द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के बारे में, मातृत्व अधिनियम, समानता का अधिकार एवं समान वेतन के अधिकार के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। रिसोर्स पर्सन के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक महिला को समान कार्य के लिये पुरूष के बराबर वेतन पाने का अधिकार प्राप्त है। रिसोर्स पर्सन के द्वारा गर्भवस्था अधिनियम व पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के बारे में विस्तापूर्वक बताया गया। जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी के डायरेक्टर मेजर जनरल संदीप सिंह ने कार्यक्रम का समापन करते हुये कहा कि उनके इस्टीट्यूट द्वारा महिलाओं की शिक्षा पर व्यापक प्रयास किये जा रहे है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा बहूयें, जहांगीराबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी, जहांगीराबाद, बाराबंकी के छात्र-छात्रायें एवं कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी से कनिष्ठ लिपिक श्री मो0 सलमान व कार्यालय चपरासी श्री मोहित कुमार वर्मा मौजूद रहे। कार्यालय चपरासी श्री मोहित कुमार वर्मा के द्वारा महिलाओं से अधिकार से सम्बन्धित पुस्तकों एवं पम्पलेट्स को वितरित कर जागरूक किया गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table