लखनऊ, आज दिनांक 14 जुलाई 2023 को मोहनीश त्रिवेदी प्रदेश अध्यक्ष ,उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन एवम् प्रपौत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवम् पूर्व विधायक स्व. पंडित रामपाल त्रिवेदी जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन पिछले 7 वर्षो से वन विभाग की स्थापना वर्ष 1978 से पूर्व व बाद के पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को लाइसेंस दिलवाए जाने की मांग कर रहा है ताकि उत्तर प्रदेश के ऐसे अनुभवी टिम्बर व्यापारी जो अपने दादा बाबा व पिता के समय से काष्ठ आधारित उद्योगों से जुड़े रहे तथा लाइसेंस ना होने के चलते कई सालो से अपने पुश्तैनी व्यापार से दूर है लाइसेंस पा कर अपना व्यापार शुरू कर पाए। श्री त्रिवेदी ने बताया कि फरवरी में वन मंत्री जी के निर्देशानुसार संगठन द्वारा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन करवा लिया गया था जिसके चलते तमाम जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा बैठक भी हुई परंतु निचले स्तर के अधिकारियों व प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में आपसी सामंजस्य ना होने के कारण अभी तक लाइसेंस हेतु आवश्यक कार्यवाही लंबित है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि इस विषय में एक मांग पत्र जल्दी ही संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को भेजने के साथ ही उनसे मिल कर बात रखने का समय भी मांगा जाएगा। श्री त्रिवेदी ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने हेतु ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से एमओयू साइन करवाए गए परंतु कुछ अधिकारियों द्वारा इस मामले में लगातार लापरवाही बरती जा रही है जो कतई ना उचित नहीं है