सुल्तानपुर- थाना क्षेत्र में अपराध हो और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में ना आये,ये कहा थानाध्यक्ष को कबूल होता है।बताते चले कि करौंदीकला थाना क्षेत्र में बीते दिनों में शातिर अपराधी ने अपने अपराध का वर्चस्व कायम रखने के लिए एक युवक पर फायरिंग की थी।जिसमे युवक की जान तो नही गयी लेकिन गोली लगने से वो घायल जरूर हो गया फिलहाल आसमान में बैठे भगवान के बाद इस धरती में बैठे भगवान यानी डॉक्टरों ने उसे बचा लिया और घायल होने के बाद भी उसके जीवन कि धारा आगे बढ रही है।लेकिन पीड़ित की तहरीर पर थाने में दर्ज गैर इरारदतन हत्या यानी आईपीसी 307 के मामले के बाद से ही अपराधियो पर सख्त रवैया अख्तियार करने में शुमार थानाध्यक्ष करौंदीकला मोहम्मद अकरम खान ने जाल अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया था और टारगेट सिर्फ और सिर्फ एक,कहा से पुलिस की गिरफ्त में आएगा कानून व्यवस्था के सुरक्षा कवच तोड़ खुद को अपराध का मास्टर माइंड या यूं कहें उसे पुलिस ना पकड़ पाएगी इसका ढोल पीटने वाला।फिलहाल कहते है ना अपराधियो के लिए हमेशा से काल बनकर रहने वाले थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान के बिछाए जाल के बिसात से अपराधियों का बच पाना मानो उंगली से जार से घी निकालने के बराबर होता है बताते चले कि अपने टीम का कुशल टीम नेतृत्व व अपनी सुझबुझ से आज लगभग आधा दर्जन मुकदमो में वांछित अपराधी और बीते दिनों में गोली कांड करने वाले शातिर अपराधी शिवम सिंह उर्फ मास्टर पुत्र उग्रसेन सिंह निवासी बागरकला को एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है बताते चले कि थाना क्षेत्र से दर्जनों अपराधियो व दहशतगर्दों को जेल भेजने के साथ साथ कई बिछड़े परिवारों को मिलवाने का काम अपने कार्यकाल में थानाध्यक्ष ने बखुबी अंजाम दिया है।