गंगा नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है। अनूपशहर नगर के आबादी क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुसने से कुछ परिवारों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंगा किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों के सामने पशु चारे का संकट आ रहा है। प्रशासन द्वारा लेखपाल के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क रहने की लगातार चेतावनी दी जा रही है। पहाड़ी तथा मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण हरिद्वार तथा बिजनौर बैराज के फाटक खोल दिए गए है। इससे गंगा का रौद्र रूप बढ़ रहा है। अनूपशहर के मोहल्ला लाल महादेव में मुख्य सड़क पर पानी काफी अंदर तक आ चुका है, जिसके चलते कई परिवार पानी में होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। गंगा किनारे बसे लगभग एक दर्जन गांव के पशुपालकों को पशु चारा की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Author: cnindia
Post Views: 2,495