www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:35 pm

Search
Close this search box.

सीबीएसई परीक्षा: 15 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 55 दिन तक चलेंगे; 10 अप्रैल को होंगे समाप्त

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित करेगा। बोर्ड ने परीक्षा की शुरुआत व अंतिम तिथि की घोषणा की है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से स्कूलों को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि परीक्षाएं 55 दिन जारी रहने की उम्मीद है। परीक्षा तिथियों का विस्तृत शेड्यूल दिसंबर में जारी होने की संभावना है।सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और करीब 55 दिन जारी रहने की उम्मीद है। 10 अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त होंगी। बोर्ड ने परीक्षा आयोजित करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि वे बोर्ड परीक्षा की इन तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें। बोर्ड ने काफी पहले ही परीक्षाओं की संभावित तिथियों को जारी कर दिया है, जिससे कि वह इनके मुताबिक अपनी तैयारी के लिए रणनीति बना सकें। मालूम हो कि इन परीक्षाओं से पहले जनवरी की शुरुआत से फरवरी के मध्य तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी होंगी। ऐसे में छात्रों को पहले से परीक्षा तिथियों का पता होने से प्रैक्टिकल व थ्योरी की परीक्षाओं पर पर्याप्त ध्यान दे सकेंगे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table