भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। दिसंबर-जनवरी में अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नजरिये से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी। पहला टी20 डरबन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टी20 12 दिसंबर को जीक्यूबेरहा, तीसरा टी20 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने आएंगी।पहला वनडे 17 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में, दूसरा वनडे 19 दिसंबर को जीक्यूबेरहा और तीसरा वनडे 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच केप टाउन में खेला जाएगा