भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teacher’s Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने गुरु, शिक्षक या टीचर्स को गिफ्ट्स एवं उपहार देकर स्पेशल महसूस कराते हैं.
शिक्षक और गुरु का सम्बन्ध आज के दौर में काफी बदल गया है. पहले जहां शिक्षकों को आदर और सम्मान की भावना से देखा जाता था, आज के दौर में शिक्षक मार्गदर्शक के साथ-साथ छात्रों के दोस्त भी हैं. शिक्षक दिवस देश में हर साल भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (पांच सितंबर) के अवसर पर मनाया जा रहा है. वह एक महान शिक्षक थे. इस शिक्षक दिवस पर आप भी अपने शिक्षक को स्पेशल फील कराने के लिए यहां से भेजें शिक्षक दिवस शुभकामना संदेश.
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है
शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन के हर अंधेरे में, रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे, नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हैं आप।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को, हम करें शत-शत प्रणाम।
Happy Teacher’s Day