रामनगर, बाराबंकी। जिले की तहसील रामनगर के अंतर्गत पौराणिक स्थल लोधेश्वर महादेवा धाम में श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा कड़ी सुरक्षा के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
यह सिलसिला रविवार रात से सोमवार तक चलता रहा लोधेश्वर महादेव के दर्शन के लिए उरई महोबा झांसी हमीरपुर इटावा झांसी जालौन बाराबंकी लखनऊ सीतापुर गोंडा बहराइच और उन्नाव सहित तमाम जिलों से शिव भक्तों का जत्था लोधेश्वर महादेव की जय जयकार करते हुए महादेवा पहुंचा बहुत श्रद्धालु देर में महादेवा पहुंचे। जिनकी उपस्थिति में रैन बसेरा और ऑडिटोरियम खचाखच भर गया लोधेश्वर का जलाभिषेक करने के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिलाऐ भी काफी संख्या में पहुंची। शिवभक्त पूजन सामग्री लिए हुए मंदिर का गर्भ द्वार खुले के इंतजार में लाइन में लगे हुए दिखाई पड़े। भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा पूजन एवं जलाभिषेक के लिए अर्ध रात्रि से ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए। शिव भक्तों को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन भी चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।मेले की व्यवस्था की देखरेख उप जिलाधिकारी रामनगर अनुराग सिंह, मजिस्ट्रेट केडी, क्षेत्राधिकारी हर्षित चैहान, नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी, मेला प्रभारी महादेवा चैकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला सहित तमाम संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।