सतरिख, बाराबंकी। हरख ब्लॉक के ग्राम पंचायत दरावपुर की केयरटेकर समूह की महिलाएं मानदेय भुगतान न होने पर ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठी। बीडीओ के आश्वासन पर मानी।विकासखंड हरख की ग्राम पंचायत दरावपुर में सामुदायिक शौचालय महिला केयरटेकर भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह को जिम्मेदारी दी गई थी। बीते समय 16 माह से केयरटेकर समूह को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिसकी मांग निरंतर किया जा रहा थी केयरटेकर समूह की उमेश्वरी रुकमणीदेवी, रीता कुमारी रंजू वर्मा महिलाओं का कहना है। किहै कि ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा बिना बैठक कर आए। फर्जी तरीके से दूसरी समिति गठित कर दी। जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से लेकर जिला मुख्यालय तक कर चुके। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। तब सोमवार को एक दर्जन से अधिक केयरटेकर समूह एवं संगठन की महिलाएं ब्लॉक परिसर पहुंचकर हंगामा कर धरने पर बैठ गई। तब खंड विकास अधिकारी के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ।इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम सचिव को भुगतान कराने एवं सही ढंग से केयरटेकर का चयन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।