सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। बरसात के बाद गांवों में फैली गंदगी एवं जलजमाव के कारण संक्रामक रोगों ने पांव फैलाना शुरू कर दिया है। गांव में चिकन पॉक्स जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने लगी है। जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं । सोमवार को ग्राम पीठापुर में चिकन पॉक्स से पीड़ित मरीजों की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल के बाद दवाओं का वितरण किया। गांव में हिमांशु 14 वर्ष सुरेश चंद्र वर्मा 45 वर्ष छोटू 12 वर्ष आकाश 14 वर्ष आरती 16 वर्ष राशि 4 वर्ष सहित आधा दर्जन से अधिक चिकन पॉक्स के मरीज कई दिनों से पीड़ित है। इसकी सूचना मिलने पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर रुचि गुप्ता चीफ फार्मासिस्ट अमित दुआ मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे और दवाओं का वितरण किया।
बताते चलें सरकार चलाया जा रहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान दावों के अनुरूप नजर नहीं आ रहा है। जिससे गांवों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ने लगा है।