www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 3:09 pm

Search
Close this search box.

मुसाफिरखाना चलती कार में अचानक लगी आग ,गांव वालों की मदद से आग पर काबू

मुसाफिरखाना चलती कार में अचानक लगी आग ,गांव वालों की मदद से आग पर काबू

अमेठी:निर्माणाधीन हाइवे पर दौड़ रही एक कार में अचानक आग लग गई। जिससे उसका इंजन जलने लगा। वहीं जब तक स्थानीय लोग किसी तरह आग पर काबू पाते तब तक पूरा आगे का हिस्सा जलकर राख हो गया। कार में बैठे सभी सवार बाल-बाल बच गए। घटना के घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
क्विड कार संख्या यूपी 32 एचएल 5829 में तीन लोग सवार होकर अयोध्या जा रहे थे जैसे ही वह थौरी तिराहे पर पहुंचे।
आग लगते ही सवार तीन लोग दरवाजा खोल भाग निकले लिहाजा कोई हताहत नहीं हुआ । कार पर मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के हंसवा गांव के निवासी समाज सेवी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. यज्ञप्रताप सिंह उर्फ ददन सिंह , के संग सुधांशु प्रताप व नदीम अहमद भी मौजूद थे जो काम के सिलसिले में अयोध्या जा रहे थे। बताया जाता है कि कार की बोनट में आग लगी जो तुरंत फैल गई जब बोनट से धुआं सा निकला तभी उसपर सवार लोगों की नजर पड़ी और वे झटपट गाड़ी रोक कर उतरे और अपना बचाव किया स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पहुंचकर काफी कोशिश के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका फिलहाल एक बड़ी अनहोनी की घटना टल गयी
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table