www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 3:24 pm

Search
Close this search box.

ऐसे पुरुषों को पाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं महिलाएं! क्या आपमें भी हैं ये खूबियां

अक्सर लोगों से सुना जाता है कि दुनिया की कठिन से कठिन बात को समझना आसान है लेकिन एक स्त्री को समझना मुश्किल है. भारत के महान अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और ज्ञानी आचार्य चाणक्य के अनुसार एक स्त्री को कोई भी नहीं समझ सकता है.

बता दें कि भारत में महिलाओं और स्त्रियों को देवी लक्ष्मी का स्वरूप कहा जाता है. आचार्य चाणक्य ने जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के सुझाव दिए हैं. एक तरफ जहां उन्होंने पुरुषों के लिए महिलाओं की पहचान की कई अहम बातें बताई हैं, वहीं, महिलाओं की सोच भी पुरुषों के लिए बताई है.

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिंदगी की खुशियों में सबसे ज्यादा अहमियत एक पार्टनर रखता है. अगर जिंदगी में सही इंसान नहीं मिलता है तो उसे आखिरी सांस तक दुखी रहना पड़ता है. यह बात किसी से कह भी नहीं पाता है. महिलाओं और लड़कियों को कैसा पार्टनर चाहिए होता है, इसका जिक्र खुद चाणक्य ने अपनी नीतियों में किया है. चाणक्य के मुताबिक, जिंदगी के कई राज ऐसै होते हैं, जिन्हें अपनाकर न केवल पुरुष बल्कि महिला भी आजीवन खुशी-खुशी जी सकती है.

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियो में बताया है कि पुरुषों की कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन पर महिलाएं जी-जीन से मरती हैं. ऐसे पुरुषों को पाने के लिए वह न केवल लंबे समय तक इंतजार कर सकती हैं बल्कि उन्हें देखते ही फिदा हो जाती हैं. अगर आप पुरुष हैं और जानना चाहते हैं कि आपमें महिलाओं पर फिदा होने की खासियतें हैं या नहीं.

दूसरी लड़की को न देखने वाले
यह वो खासियत है, जो हर महिला या लड़की अपने पार्टनर में देखना चाहती है. महिलाओं के दिलों में ऐसे पुरुष मिनटों में जगह बना लेते हैं. लड़कियों/महिलाओं को वह पुरुष बहुत ज्यादा पसंद आते हैं, जो पराई स्त्री के ओर देखना नहीं पसंद करते हैं, उन्हें अपनी वाली में ही अपनी दुनिया नजर आती है.

बोलने का स्टाइल
कहते हैं कि एक पुरुष के बोलचाल का तरीका बताता है कि उसे कैसे संस्कार मिले हैं और वह अपनी पार्टनर के साथ कैसा बर्ताव करेगा? महिलाओं को वो पुरुष बेहद पसंद आते हैं, जो किसी से गलत तरीके से बात नहीं करते हैं और न ही उनपर चिल्लाते हैं. महिलाओं और लड़कियां सम्मान की ही भूखी होती हैं, ऐसे में इस तरह के पुरुषों पर वह जल्दी फिदा होती हैं.

व्यक्तित्व भी रखता है मायने
महिला हो या पुरुष, दोनों ही चाहते हैं कि उनका पार्टनर सुंदर हो पर क्या आप जानते हैं कि महिलाएं सुंदरता से भी ज्यादा व्यक्तित्व को अहमियत देती हैं. जी हां, आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है. महिलाएं घमंडी और गंदी आदतों वाले पुरुषों से दूर रहना पसंद करती हैं.

श्रोता पुरुषों पर होती हैं फिदा
आचार्य चाणक्य के अनुसार, हर स्त्री का सपना होता है कि उनकी जिंदगी में जो भी पुरुष आए, वह सुकून से उनकी बातों को जरूर सुने. अगर कोई पुरुष या लड़का उन्हें ठीक से सुनता-समझता है तो वह उसमें अपना पार्टनर देखने लगती हैं.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table