रामनगर, बाराबंकी। भूजल सप्ताह के तहत जागरूकता रैली का यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर मे जिला वन अधिकारी रुस्तम परवेज व प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं यूनियन इंटर कॉलेज प्रांगण में नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन रामशरण पाठक ने विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ वृक्षारोपण किया। छात्राओं ने वृक्ष में को रोली चंदन करते हुए राखी बांधी। चेयरमैन ने लोगों से कहा की आप लोग वृक्षों का भाई की तरह संरक्षण करें।
बुधवार को एनसीसी कैडेट कोर व कॉलेज के छात्र-छात्राएं ने हाथों में लिखे तख्ती लिए ‘‘जल है तो कल है’’, ‘‘जल ही जीवन है’’, ‘‘वृक्ष लगाओ हरियाली लाओ’’ आदि श्लोगन लिखी तख्तियां व वृक्ष लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पैदल नगर का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली नगर भ्रमण करते हुए हुए रामनगर पीजी कॉलेज पहुंची जहां पर रंगोली, चित्रकला, निबंध, कविता आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। रामनगर पीजी कॉलेज में संगोष्ठी आयोजन में मुख्य अतिथियों ने अपने विचार भ विचार व्यक्त किये। उप जिला अधिकारी रामनगर अनुराग सिंह व नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी ने भी महाविद्यालय पहुंचकर परिसर में वृक्षारोपण किया। तत्पश्चात उप जिलाधिकारी द्वारा भूगर्भ जल संचयन संरक्षण व संवर्धन पर बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली का निरीक्षण कर बच्चों की सराहना की। मोनू भास्कर व धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने उपस्थित समस्त अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।महाविद्यालय के छात्रों द्वारा रंगोली, चित्रकला, निबंध कविता लेखन प्रतियोगिताओं मे विजई छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी सुबोध शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, सुधाकर सिंह, प्रोफेसर एच के मिश्रा, विश्वेश कुमार मिश्र, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ के पी सिंह, ओम कुमार वर्मा, अमरजीत सिंह,गरिमा श्रीवास्तव, डॉ आलोक राय, सहित तमाम विद्यार्थी उपस्थित रहे।