मसौली, बाराबंकी। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षारत छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा व स्टेशनरी क्रय के लिए धनराशि का बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जूम कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य रामसिंह उर्फ भुल्लन वर्मा ने ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव मे शिक्षकों के साथ बैठकर प्रसारण देखा।खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर भविष्य, उन्नत भविष्य कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा व स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि का बैंक खाते में क्ठज् के माध्यम से अंतरण प्रक्रिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रारंभ किया। जिसका लाइव प्रसारण विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व अभिभावकों के मध्य दिखाया गया।बीआरसी केंद्र बड़गांव पर डीबीटी एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ भाजपा नेता व सदस्य जिला पंचायत राम सिंह वर्मा उर्फ भुल्लन ने किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विकास खण्ड में अध्ययनरत 17000 बच्चों के अभिभावकों के खातों में प्रति छात्र 1200रुपये की धनराशि डीबीटी प्रक्रिया के तहत भेजा गया है। जिससे अभिभावक अपने बच्चों की कम्प्लीट यूनिफॉर्म व एक सौ रुपये की धनराशि से स्टेशनरी क्रय करेंगे। बीईओ श्री शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों का दायित्व होगा कि अभिभावकों द्वारा डीबीटी से प्राप्त धनराशि से क्रय की गई पूर्ण यूनिफॉर्म का फोटो पोर्टल पर अपलोड़ किया जायेगा। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव,कार्यलय सहायक पावेल राज,हरिश्चंद्र वर्मा, जितेंद्र दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।