मामला यह है की गौरीगंज मे स्थित मनीषी बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने संस्थापक जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी पर आरोप लगाया की अचानक से हमेशा के लिए संस्थान को बंद करके नर्सिंग कालेज बनवाया जायेगा जिससे घबराये छात्राओं वा अभिभावकों ने रोड पर धरना प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी व्यक्त की मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी , वा क्षेत्राधिकारी मयंक द्विवेदी ने मामले को संज्ञान मे लिया जिसमे मामले को सही पाया वही संस्थापक जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी से बात करने पर बताया की काफ़ी छात्राओं का काफ़ी शुल्क बकाया होने के कारण विद्यालय लगातार घाटे मे जा रहा था जिसके चलते अध्यापकों को समय से सैलरी नहीं मिल पा रही थी और यह फैसला लेना पड़ रहा है जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने अभिभावाकों वा संस्थापक के बीच समझौता कराया वा विद्यालय को पुनः चलाने का आदेश दिया जिसके बाद छात्राओं ने धरना प्रदर्शन ख़त्म किया