गांव वालों की मदद से पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। ये स्कार्पियो पर भाजपा का झंडा लगाकर चोरी करते आ रहे थे। कुछ दिनों में दो दुकानों से हजारों रुपये हो गई। 16 जुलाई की रात्रि टैंटीगांव निवासी योगेश कुमार और मुकेश कुमार की खराद व वेल्डिंग की दुकान से भी लोहे का सामान चोरी हो गया। बुधवार तड़के दुकान पर पुनः स्कार्पियो आने की भनक लगने पर कुलदीप ने शोर मचा दिया। पुलिस और 112 नंबर पर सूचना देने के साथ कुलदीप व अन्य ग्रामीणों ने स्कार्पियो का पीछा शुरू कर दिया। चोरों ने अपने वाहन को गोंछा गांव की ओर दौड़ा लिया। गांव नयाबांस के समीप घिरता देख चोर स्कार्पियो छोड़ भागने लगे। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीन को दबोच लिया, इनके दो साथी भाग गए। पुलिस ने इनके नाम आमिर, शाकिर व सोहिल निवासी मकदूमनगर अलीगढ़ बताए हैं। इनकी स्कार्पियो से लोहे की एंगल, सरिया, इंजन, पंखा आदि सामान बरामद हुआ है। ये सामान मंगलवार की रात्रि मांट क्षेत्र से चोरी किया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया, पकड़े गए चोर शातिर हैं। वारदात करने जाते समय ये स्कार्पियो पर भाजपा की झंडा लगा लेते थे। वहीं नंबर प्लेट पर टेप लगाकर नंबर बदल देते थे। चोरों ने कई घटनाएं स्वीकार की हैं।