www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:24 pm

Search
Close this search box.

निःशुल्क पॉपकार्न मेकिंग मशीन एवं मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन के लिए 28 जुलाई तक करें आवेदन

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीदा बेगम ने अवगत कराया है कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10-10 पॉपकार्न मेकिंग मशीन एवं मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन का निःशुल्क वितरण किये जाने के लिए 28 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। संजीदा बेगम ने बताया कि पॉपकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्ति पॉपकार्न मेकिंग मशीन एवं परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के कारीगर मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु के ग्रामीण क्षेत्र के स्थाई निवासी हों। अभ्यर्थियों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा। चयनोपरान्त चयनित अभ्यर्थियों की सूची मुख्यालय लखनऊ प्रेषित की जायेगी। मुख्यालय लखनऊ द्वारा चयनोपरान्त मशीनें उपलब्ध कराये जाने पर चयनित अभ्यर्थियों को वितरित की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र के साथ फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड संख्या, परिवार आई.डी., मोबाइल नम्बर, उपकरण संचालन का अनुभव प्रमाण पत्र, तकनीकी अथवा व्यवसायिक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र, परिवार के सदस्यों का सम्बन्ध व आयु सहित विवरण संलग्न कर बरौला बाईपास स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करते हुए 28 जुलाई तक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नं0 7408410755 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table