जनवरी माह 2024 में रामलला भव्य मन्दिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए देश-विदेश के लोगों में होड़ दिखने लगी है। अयोध्या नगरी के नामचीन अधिकांश होटलों के कमरे फुल हो गए हैं। इस होड़ को देखते हुए होटल मालिकों ने कुछ कमरों को इमरजेंसी के लिए होल्ड पर रखा है। कुछ होटलों ने वेटिंग में भी कमरों की बुकिंग शुरू कर दी है। फिर भी लोग एडवांस पेमेंट करने को तैयार हैं। ज्यादातर लोग राममंदिर के समीप बने होटलों में रुकने को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे उन्हें आवागमन में परेशानी न हो। श्रीरामलला के भव्य गर्भगृह में विराजमान होने के आयोजन को इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। दूसरी तरफ इस अविस्मरणीय पल में शामिल होने के लिए अभी से देश-विदेश के लोगों ने रुकने का स्थान ढूंढना शुरू कर दिया है। सरयू तट के समीप एक होटल के मैनेजर रामपांडे बताते हैं कि उनके पास 26 कमरे हैं। जिसमें आधे से ज्यादा बुक हो चुके हैं। अयोध्या में करीब 100 होटल हैं। ट्रेवल एजेंट बुकिंग के लिए दिल्ली और मुंबई से फोन कर रहे हैं। ग्रुप बुकिंग के लिए कोई 50 तो कोई 100 लोगों की बुकिंग मांग रहा है। हालांकि होटल वाले 30-40 फीसदी कमरे अंतिम समय और वीआईपी के लिए रिजर्व रख रहे हैं।