कोठी, बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र के काजीपुरवा गांव में सोमवार बीती रात विवाहिता को दहेज के लिए ससुरालीजनों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप है। मायका पक्ष के पंहुचने से पूर्व अधजले शव को अंतिम संस्कार करने का भी आरोप है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है जानकारी के अनुसार मामला
सतरिख थाना क्षेत्र के काजी पुरवा गांव निवासी विवेक कुमार का8 वर्ष पूर्व विवाह मसौली थाना क्षेत्र के चक गांव निवासी रामप्रकाश कहना है कि पुत्री रेखा का विवाह मार्च 2015 में सतरिख थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी विवेक पुत्र रामअचल के साथ किया था। मृतका पिता रामप्रकाश का आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में बाइक व सोने की चेन की मांग पर पुत्री को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करते थे। कहना है कि पुत्री ने सोमवार फोन पर बताया था कि मैं मरना नहीं चाहती हूं। मुझे ले जाओ। मंगलवार उसके मौत की सूचना मिली। आरोप है कि पेट्रोल डालकर जलाया। फिर साक्ष्य छुपाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि मृतका के पिता राम प्रकाश की तहरीर पर दामाद विवेक कुमार, भाई ज्ञानी, सास सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया।