www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 4:21 pm

Search
Close this search box.

वैचारिक लड़ाई लड़ने को तैयार है परिषद कार्यकर्ता: अंकित शुक्ल अभाविप का जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न

बाराबंकी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग स्थानीय साई मंडप में रविवार को सम्पन्न हुआ। जिले के 10 स्थानों से  पधारे 104 कार्यकर्ताओं को  चार सत्रों में परिषद की सांगठनिक रूपरेखा ,कार्यपद्धति एवं विचारधारा से परिचित कराते हुए राष्ट्रनिर्माण में जुटने का संकल्प दिलाया गया। उद्घाटन सत्र की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। नगर मंत्री सूर्यांशु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का अतिथि से परिचय कराया। संगठन के अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक अंकित शुक्ल ने प्रथम सत्र में सैद्धान्तिक भूमिका श् विषय पर बोलते हुए कहा कि अपने स्थापना काल से ही एबीवीपी छात्रों को वैचारिक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार करती रही है। स्वाधीनता के पश्चात भारत की प्राचीन वैभवशाली परम्पराओं को पुनर्स्थापित करने का बीड़ा संगठन ने उठाया है जिसमे अनुशासन, कर्तव्यपरायणता के साथ-साथ राष्ट्रवाद की भी अलख जगाई जाती है । दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए विभाग प्रमुख पीजे पांडेय ने विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए परिषद के परिसर कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना के 74 वर्ष पूर्ण कर चुका है तथा इस दौरान अनेकों सैद्धांतिक , सामाजिक, शैक्षिक आंदोलनों का साक्षी बना है । कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संगठन राष्ट्रपुनर्निर्माण को समर्पित है । तृतीय सत्र में जिला प्रमुख डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने कार्यपद्धति एवं कार्य संस्कृति विषय पर बोलते हुए बताया कि परिषद में दायित्वों से ज्यादा कर्तव्यों को प्राथमिकता दी जाती है ।समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री आकाश शुक्ला  ने परिषद के इकाई एवं परिसर कार्य पर अपने विचार रखें।उन्होंने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।संचालन नगर मंत्री सूर्यांशु शर्मा ने किया। इस दौरान शिवेश राजा को रामनगर तहसील ,रितेश सिंह को नवाबगंज तहसील व आदित्य श्रीवास्तव को फतेहपुर तहसील का संयोजक नियुक्त किया गया।इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री सुमित प्रताप सिंह,विभाग संयोजक आदर्श सिंह, नगर अध्यक्ष घनश्याम मौर्य,जिला संयोजक विशाल सिंह,योगेश सिंह,भूपेंद्र सिंह,विभु पाठक, श्रीयंक यादव,कामिल,अमन मिश्रा सहित अभाविप के सभी इकाइयों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table