मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने बैठक में पाईप पेयजल योजना में सड़कों को खोदकर यूं ही छोड़ देने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि जब एस्टीमेट में कार्य का प्राविधान किया गया है, फिर ठेकेदार क्यों मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जनता परेशान हो रही है। आए दिन शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं। जनहित को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि 15 अगस्त तक सभी बंद कार्य शुरू हो जाएं। ताकि जल्द से जल्द जनसामान्य को शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके। बैठक में अधिशासी अभियंता अतुल त्यागी द्वारा अलीगढ़ की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। मंडलायुक्त ने समीक्षा में पाया कि जनपद अलीगढ़ में 37.02, हाथरस में 42.81, एटा में 54.12, कासगंज में 67.49 प्रतिशत एवं आल ओवर 47.56 प्रतिशत घरों को टैब कनैक्शन दिए गए है। अलीगढ़ एवं हाथरस स्टेट एवरेज 52.78 प्रतिशत से नीचे वहीं एटा और कासगंज स्टेट एवरेज से ऊपर कार्य कर रहे हैं। मो. इमरान ने बताया कि यदि मण्डल की बात करें तो कार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा कासगंज में बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं जिला समन्वयक भी उपस्थित रहे।