एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट यूजी-2023 की काउंसिलिंग शुरू होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया आठ अगस्त तक चलेगी। एमबीबीएस कोर्स में अबकी कुल 9078 सीटों पर दाखिले होंगे। वहीं बीडीएस कोर्स की 2270 सीटें हैं। 2200 सीटें निजी डेंटल कालेजों में हैं और 70 सीटें केजीएमयू की डेंटल फैकल्टी की हैं।प्राइवेट मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस कोर्स की 550 सीटें बढ़ाई गई हैं। अब इन मेडिकल कालेजों में 4,700 से बढ़कर 5,250 सीटें हो गई हैं। वहीं सरकारी मेडिकल कालेजों में सीट बढ़ोतरी नहीं हुई है। यहां पिछले साल की तरह 3,828 सीटें ही हैं।मंगलवार से एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए नीट यूजी-2023 की काउंसिलिंग शुरू होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग की प्रक्रिया आठ अगस्त तक चलेगी। एमबीबीएस कोर्स में अबकी कुल 9,078 सीटों पर दाखिले होंगे। वहीं बीडीएस कोर्स की 2,270 सीटें हैं। 2,200 सीटें निजी डेंटल कालेजों में हैं और 70 सीटें केजीएमयू की डेंटल फैकल्टी की हैं।नीट यूजी-2023 की काउंसिलिंग के नोडल अधिकारी डा. बीडी सिंह ने बताया कि मंगलवार से लेकर 28 जुलाई तक अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण व आनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा कर सकेंगे और अपने अभिलेखों का आनलाइन सत्यापन करा सकेंगे। 29 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।