प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया बवाली छात्र का स्कूल से काट दिया गया नाम
कोठी, बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में दबंगों द्वारा हुई मारपीट में आरोपी छात्र को प्रधानाचार्य ने स्कूल से नाम काट दिया है। उनका दावा है कि छात्र आगामी दसवीं बोर्ड परीक्षा से वंचित रहेगा। क्योंकि एक पक्ष से केस दर्ज है। जानकारी के अनुसार मामला कोठी थाना क्षेत्र के भानमऊ स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नौमीलाल का कहना है किबीते सोमवार को भानमऊ कस्बा निवासी कक्षा नौ छात्र सोहेल पुत्र मो. जुबेर के कक्षा में पान मसाला खाने का विरोध क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी विद्यालय का छात्र राज पुत्र रामकेवल के द्वारा किया। इस रंजिश में आरोपी छात्र सोहेल ने गांव निवासी दबंग युवकों रिजवान, आयान, चांदबाबू, आजाद व एक अज्ञात बुलाकर छात्र राज को मारने लगा। जिसका बीचबराव करने पर राहुल मौर्या पुत्र कमलेश अगले दिन आरोपियों ने उसे बाइक रिपेयर के दौरान लात घुसा व डंडों से मारपीट की। जिससे प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय की छवि खराब होते देख आरोपी विवादित छात्र सोहेल का नाम स्कूल से काट दिया गया है। उन्होंने बताया कि वह आगामी सत्र में 10 वीं की बोर्ड परीक्षा देने से वंचित रह जाएगा। उधर, पुलिस पीड़ित राहुल की तहरीर पर केस दर्ज कर चिकित्सीय परीक्षण कर जांच में जुटी हुई है।