मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्य के एक शीर्ष भाजपा नेता पर राज्य नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर ब्यूरो (एनएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जून 2018 में हुई ड्रग जब्ती छापेमारी में आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए विभाग पर दबाव डालने का आरोप लगाया है।यह आरोप एनएबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थौनाओजम बृंदा द्वारा 13 जुलाई को इम्फाल उच्च न्यायालय में दायर शपथपत्र के रूप में आया है। इस समय भी वही वीरेन सिंह, मणिपुर के सीएम हैं और इनका यह बयान सुर्खियों में है कि, “इस तरह (निर्वस्त्र महिला कांड जैसी) की तो सैकड़ों एफआईआर राज्य में हुई है।”वैसे भी ड्रग हो या भ्रष्टाचार या यौन शौषण, इन सब अपराधों के बारे में बीजेपी आरएसएस का दृष्टिकोण सेलेक्टिव रहता है। मुंद्रा पोर्ट पर, पकड़ी गई 3000 kg हेरोइन पर क्या कार्यवाही हुई आज तक पता नहीं चला। जिसे पता हो, कमेंट बॉक्स में बता दें।