27/07/2024 2:18 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 2:18 pm

Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश गन्ना आयुक्त का जनपद भ्रमण दौरान हुआ भव्य स्वागत

हैदरगढ़, बाराबंकी। चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक बी.के. यादव ने प्रथम तल काॅफ्रैन्स हाल में प्रदेश के गन्ना आयुक्त का माल्यार्पण किया तथा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया।  उन्होंने गन्ना आयुक्त महोदय को मिल क्षेत्र में उन्नत, कीट-रोगमुक्त व स्वस्थ गन्ना संबर्धन हेतु किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराये जाने वाले गन्ने की फसल में सहायक आधुनिक कृषि यंत्र प्रदर्शनी का निरीक्षण कराया।  उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त  जनपद का भ्रमण मा0 गन्ना आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। साथ में अपर गन्ना आयुक्त (समिति) श्री वी.बी. सिंह जी एवं अपर गन्ना आयुक्त (विकास) श्री वी.के. शुक्ला जी भी मौजूद रहे।  भ्रमण के दौरान गन्ना आयुक्त ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, व गन्ना विकास परिषद के अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिये।
इसके बाद गन्ना आयुक्त महोदय एवं अन्य विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा गन्ना ग्राम नानमऊ में चल रहे 63 कालम खतौनी, सर्वे-सट्टा प्रदर्शन में पहुंचकर उपस्थित गन्ना कृषकों से उनके सर्वे सट्टा से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में पूंछा गया। नानमऊ में ही चल रहे महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से किये गये सिंगल बड सीडलिंग उत्पादन की तैयारी एवं बिक्री के सम्बन्ध में जायजा लिया एवं वहाँ उपस्थित क्षेत्रीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि इन महिला समूहों को अन्य विभागों की योजनाओं में भी जोड़ा जाय ताकि इनकी आमदनी और बढ़ सके।तत्पश्चात् गन्ना आयुक्त महोदय का बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-हैदरगढ़ में शुभागमन हुआ। उनके साथ संयुक्त गन्ना आयुक्त (क्रय) श्री विश्वेश कनौजिया, उप गन्ना आयुक्त-अयोध्या संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी, संजय कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक हैदरगढ रंजय कुमार जायसवाल, गन्ना सचिव हैदरगढ़ समिति तुलसीराम यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम में चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक बी0के0 यादव, प्रबन्धक-गन्ना हरीराम वर्मा, मुरली शर्मा एवं चीनी मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table