सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। क्षेत्र में वनों की रखवाली का जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया है। लेकिन वन विभाग व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में वन माफियाओं द्वारा प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रतिबंधित आम सागौन आदि के हरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। जिम्मेदार सिर्फ देखते ही रहते हैं।ताजा मामला तहसील सिरौलीगौसपुर के थाना मसौली अंतर्गत भर्थीपुर गांव में रात के अंधेरे में काफी मोटी हरे आम के दो पेड़ों पर आरा चलाकर गिरा दिया गया है। सूचना के बावजूद भी पुलिस का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है जो कहीं ना कहीं संलिप्तता की ओर इशारा कर रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि इन पेड़ों की कटाई से वन क्षेत्रों को काफी नुकसान हो रहा है। इतना ही नहीं वन माफिया व वन विभाग की सांठगांठ करके जुर्माना करवाकर सिर्फ पल्ला झाड़ लिया जाता है। वहीं पुलिस विभाग को भी गुमराह कर दिया जाता है जिससे वन माफियाओं के हौंसले बुलंद हो जाते हैं।वहीं ग्रामीणों की मानें तो इस ठेकेदार पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं लेकिन प्रशासन की हीलाहवाली साफ नजर आ रही है।
ग्रामीणों के बताए अनुसार हाल ही में बदोसरांय अंतर्गत अद्रा गांव में दो दर्जन से अधिक पेड़ भी इसी ठेकेदार नें काटे थे जिसकी खबरें प्रतिष्ठित अखबार में प्रकाशित होते ही मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन भर्थीपुर गांव में अबतक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।इस संबंध वन दरोगा तुषार कुमार नें बताया मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही कराई जायेगी। तो वहीं वन विभाग के मिश्री लाल नें बताया जुर्माना करवा दिया जायेगा।