एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव पावर ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज दिखे । बिना मीटर लगाए अनावश्यक तौर पर भार बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बिल भेजने की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता को कार्रवाई का आदेश दिया है।इसके साथ ही विजिलेंस टीम के गांव में जाकर फर्जी तरीके से जनता को प्रताड़ित करने की शिकायतों पर भी उन्होंने अफसरों को निगरानी करने के लिए कहा है। साफ कहा कि आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए, यह सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें।बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री ने दैविक आपदा के दौरान तत्काल, पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने को कहा। नहरों की सिल्ट सफाई, टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति के साथ अन्य योजनाओं की समीक्षा की। सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराने को कहा। प्रभारी मंत्री ने जिले में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।