www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 1:53 pm

Search
Close this search box.

रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र मे पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हुए की लूट प्रधान पुत्र ने धोखे से अपने आवास पर बुलाकर पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हुए की लूटपाट पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर नसीराबाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए की रिपोर्ट दर्ज

नसीराबाद रायबरेली/वर्षों से लगातार पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार और जानलेवा हमले अब आम बात हो चुकी है सरकारे आती है और जाती है नियम कानून भी बनते हैं पर नियम कानून को ताख पर रखकर अपराधी घटना को अन्जाम दे डालते है प्रदेश का ऐसा कोई जिला बाकी नहीं होगा जहां पर पत्रकार पर अत्याचार न हुआ हो जबकि पत्रकार एक ऐसी कड़ी है जो अच्छाई और बुराइयों को समाज के सामने रखते हुए शासन प्रशासन और सरकारों को अवगत कराता रहता है फिर भी पत्रकार पर ही अत्याचार होता है
एक ताजा मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र का भी सामने आया है जिसमें प्रधान पुत्र द्वारा एक दैनिक पत्रकार को फोन कर धोखे से बुलाकर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट की और उसके जेब में रखे कुछ रूपए और गले में पहने सोने की चेन को भी छीन लिया मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के भटपुरवा मजरे रायपुर टोडी गांव का है जहां के पत्रकार जगदीश पुत्र राजकुमार तिवारी अपने घर से ट्रैक्टर जुताई के लिए पैसा देने जा रहे थे तभी रायपुर टोड़ी ग्राम प्रधान के पुत्र पिंकू द्वारा पत्रकार जगदीश तिवारी के फोन पर कॉल करके कुछ जरूरी बात करने के लिए घर बुलाने की बात करते हैं पत्रकार द्वारा पूछा जाता है कि क्या बात करना है तो पिंकू कहते हैं कि घर आओ बैठकर पूरी बातचीत होगी जिसके बाद जगदीश पत्रकार वर्तमान प्रधान के आवास पर पहुंचते है तो वहां पर प्रधान व प्रधान पति व पुत्र पिंकू और इनके कुछ गुर्गे भी मौजूद रहते हैं पत्रकार के पहुंचते ही उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसको लात घूसो डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया जाता हैं यहां तक की जेब में रखे 4220 रूपए और गले में पहने सोने की चेन भी सभी मिलकर छीन लेते हैं किसी तरह पत्रकार अपनी जान बचाकर वहां से आकर नसीराबाद थाने मे तहरीर देकर न्याय की मांग की जिसके बाद नसीराबाद थाना अध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद पीड़ित पत्रकार के तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 274/ 23 धारा 323, 506, लूट 394 दर्ज करते हुए विवेचना सलोन क्षेत्राधिकारी अमित सिंह को सौंप दी है उधर पत्रकार जगदीश का कहना है कि विपक्षी अभी भी धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारी हत्या करवा दूंगा जगदीश ने बताया कि सरकार द्वारा आया धन विकास कार्यों में हुआ भ्रष्टाचार के संबंध में कई बार खबर प्रकाशित की थी जिसकी रंजिश में प्रधान और इनके गुर्गों ने हम पर ऐसा बर्ताव किया पत्रकार ने बताया कि जिले की मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव खबरों का संज्ञान लेते हुए
पंचायत रायपुर टोडी में हुए विकास कार्यों में हुआ भृस्टाचार पर उच्च स्तरीय जांच कराने का आदेश पारित कर दिया है

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table