27/07/2024 8:06 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

27/07/2024 8:06 am

Search
Close this search box.

स्टार निशान वाले नोट पूरी तरह वैध,आरबीआई

भारतीय रिजव बैंक ने स्टार निशान वाले नोट की वैधता को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है। आरबीआई ने गुरुवार को स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि अन्य सभी नोट की तरह ही ये नोट भी पूरी तरह मान्य और वैध हैं। आपको बता दें कि दिनों में सोशल मीडिया मंचों पर स्टार निशान वाले नोट की चर्चा चल रही है और इसकी वैधता को लेकर आशंका जताई जा रही है। लोगों के बीच बढ़ती उलढन को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक को यह स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा। आरबीआई ने कहा कि स्टार निशान वाला बैंक नोट भी पूरी तरह मान्य है। उसका स्टार निशान बस यह दर्शाता है कि उसे छपाई के दौरान खराब हुए किसी अन्य नोट की जगह पर बदला गया है। वर्ष 2006 से इसका इस्तेमाल आरबीआई के अनुसार, स्टार निशान वाले नोट का चलन वर्ष 2006 से शुरू किया गया। इसका मकसद नोट की छपाई को आसान बनाने और लागत को कम करने के लिए था। इससे पहले रिजर्व बैंक गलतछपने वाले नोट को उसी नंबर के सही नोट से बदलता था। हालांकि, नए नोट के छपने तक पूरे बैच को अलग रखा जाता था, जिससे लागत और समय दोनों बढ़ते थे। इसी वजह से स्टार निशान का तरीका लागू किया गया, जिससे खराब हुए नोट को तुरंत बदला जा सके।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table