www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

14/09/2024 9:04 pm

Search
Close this search box.

एनजीटी के सदस्य न्यायाधीश डाॅ अफरोज ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

बाराबंकी। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) दिल्ली के सदस्य व न्यायपीठ के प्रधान न्यायाधीश डॉ अफरोज अहमद ने कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में बैठक आहूत की।बैठक के दौरान सदस्य ने बाराबंकी जिले के एनवायरमेंटल मैनेजमेंट प्लांट के बारे में समीक्षा की। इसी के साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक वेस्ट मैनजमेंट, बीओमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट व ई वेस्ट मैनजमेंट, एयर क्वालिटी मैनजमेंट, वाटर क्वालिटी मैनजमेंट प्लांट, इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की गहनता से समीक्षा करते हुए चर्चा की।  उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक पर नियंत्रण किया जाए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराएं उन्होंने एयर क्वालिटी पता लगाई जा सके इसके लिए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम जनपद में लगाए जाने के निर्देश दिए।जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि नगर पालिका अंतर्गत वार्ड दशहरा बाग ग्राम पैसार के महुआरी पुरवा में तालाब स्थित है, जिसका सौन्दरीकरण किया गया।
प्रभारी निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार रूप से जनपद में चल रहे प्लांट के बारे में अवगत कराया।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, उप कृषि निदेशक, जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी सहायक राजस्व सहायक द्वितीय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table