22/11/2024 11:44 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 11:44 pm

Search
Close this search box.

एक अगस्त से भरे जाएंगे डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा फार्म पहली बार प्रतिभागी आनलाइन कर सकेंगे आवेदन मेरिट में आने वाले 60 बच्चे किये जाएंगे पुरस्कृत

बाराबंकी। डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म 01 अगस्त से भरे जायेंगे। यह पहली बार होगा जब छात्र-छात्राएं आनलाइन माध्यम से परीक्षा फार्म भरेंगे। मेरिट क्रम में आने वाले करीब पांच दर्जन परीक्षार्थियों को साइकिल, कुर्सी-मेज आदि विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर व सृजन सेतु के संयुक्त तत्वावधान में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस बार उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए सीजन-02 भी लांच किया जा रहा है, जिसमें परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को विभिन्न प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे। प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 में एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। उक्त जानकरी विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागार में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजन समिति ने दी।
डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा का चतुर्थ आयोजनः इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर के संरक्षक पंकज गुप्ता ’पंकी’ ने बताया कि विगत कई वर्षों से प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस बार 01 अगस्त से चतुर्थ डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 हेतु आनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ किया गया है, अभ्यर्थी 31 अगस्त 2023 तक फार्म भर सकेंगे।
परीक्षा व्यवस्थापक राघवेन्द्र सुमन ने बताया कि परीक्षा का परिणाम अक्टूबर 2023 में घोषित किया जायेगा। प्रतिभागी वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे तथा अपना प्रमाण पत्र भी प्रिंट कर सकेंगे। मेरिट क्रम में आने वाले करीब 300 बच्चों को भव्य आयोजन में सम्मानित किया जायेगा।रवीन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा सम्पन्न होने के उपरांत परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सीजन-02 के अन्तर्गत विभिन्न आनलाइनध्आफलाइन प्रशिक्षण निःशुल्क-न्यूनतम शुल्क पर प्रदान किये जायेंगे। जिसका पंकीकरण भी इसी पोर्टल पर कराया जायेगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table