हैदरगढ़, बाराबंकी। धरना प्रदर्शन व अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्यालय का घेराव कार्यक्रम को लेकर भाकियू द्वारा ज्ञापन देने के छ दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व जनपद के सभी किसानों में रोष उत्पन्न हो गया है। भाकियू द्वारा प्रस्तावित उक्त धरना प्रदर्शन को आज महज दो दिन शेष बचे हैं। लेकिन विद्युत विभाग की चुप्पी को लेकर जनपद के सभी किसान विद्युत विभाग के संबंधित उच्चाधिकारियों के खिलाफ लामबंद होकर आरपार की लड़ाई के लिए तैयारी में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार भाकियू जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा के नेतृत्व में इसी माह 24 जुलाई को बिजली विभाग की घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार को लेकर भाकियू ने एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत को सौंपते हुए 02 अगस्त तक तमाम अनियमितताओं व लापरवाहियों पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन बिजली विभाग की दिए गए ज्ञापन को लेकर कोई प्रतिक्रिया न देख तमाम किसानों ने इसे विभाग की किसानों के प्रति संवेदनहीनता बतौर लेते हुए विभाग के खिलाफ आरपार की संविधान सम्मत आंदोलन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसको लेकर जनपद भर के तमाम किसानों को निर्धारित 02 अगस्त को भारी संख्या में अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय पर एकत्र होने का आहवान किया गया है। साथ ही जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा ने किसानों से अपील की है कि अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी संगठन को लिखित रूप में अवगत कराएं ताकि उनके निराकण के लिए संगठन रणनीति तय कर सके।