मामला उत्तर प्रदेश के जनपद- मैनपुरी के उपकेंद्र व कस्बा-बेवर के बिजली विभाग से संबंधित है जिसमे बिजली विभाग के SDO सुरेंद्र सिंह अपने ड्राइवर सत्यप्रकाश उर्फ टिन्नी के माध्यम से वसूली कराते हैंपहले उपभोक्ताओं के नाम बिजली चोरी की सूची में दर्ज कर लिया जाता है, फिर दलालों के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली चोरी की सूची में उनका नाम दर्ज होने की सूचना भेजी जाती है, फिर S.D.O के ड्राइवर के माध्यम से वसूली की रकम तय की जाती है…वसूली की रकम मिलते ही S.D.O & J.E की बिजली चोरी की कच्ची सूची से नाम हटा दिया जाता है तथा पैसा ना देने वाले उपभोक्ताओं का नाम मैनपुरी कार्यालय में भेजकर मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है…बड़े-बड़े कारोबारी बिजली चोरी के लिऐ मासिक किस्त पहुंचा कर धड़ल्ले से खुलेआम चोरी करते हैं, छोटे-मोटे रिहायशी उपभोक्ताओं के फर्जी नाम की सूची बनाकर वसूली की जाती है…संबंधित आडियो/वीडियो में SDO का ड्राइवर पैसा वसूली के लिऐ रकम तय कर रहा है तथा वसूली के बाद संबंधित दोनों उपभोक्ताओं के नाम बिजली चोरी की सूची से हटा दिये गऐ जिससे साबित होता है कि ये वसूली SDO & J.E (बिजली विभाग) के इशारे पर ही होती है क्योंकि उनकी बनाई सूची से नाम वही हटा सकते हैं.