एक अगस्त से लागू होने वाले सर्किल रेट निर्धारण के सबंध में जिला कलेक्टर इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। 31 जुलाई तक जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार कर आपत्तियाँ एवं सुझावों को मांगा गया था। जिला जिलाधिकारी ने प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर विचार-विमर्श करते हुए कहा कि इस बार जिले में सर्किल रेट में किसी प्रकार की बढ़ोतरी या कमी नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आह्वान पर उत्तर प्रदेश को लगातार निवेश प्राप्त हो रहा है। प्रदेश के साथ ही जनपद में भी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हो रही है। जिले में निवेश को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए वर्तमान सर्किल रेट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। बल्कि जनता को राहत प्रदान किए जाने के उद्देश्य से लिपिकीय त्रुटियों में सुधार अवश्य किया जा रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने बताया कि तीन आपत्तियां और सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिनको बैठक में रख व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में एआईजी स्टांप ब्रजेश कुमार उपनिबंधक आजाद सिंह, कार्तिकेय गुप्ता समेत प्रभारी उपनिबंधक उपस्थित रहे