उत्तर प्रदेश में वन विभाग में मनमाने ढंग से हुए क्षेत्रीय वन अधिकारियों के तबादलों को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद करीब 70 से 100 तबादले रविवार को देर शाम निरस्त कर दिए गए हैं। इस मामले में एक बड़े आईएएस और प्रधान मुख्य वन संरक्षक की भूमिका पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। फिलहाल, सीएम योगी की फटकार के बाद वन मंत्री ने अपर मुख्य सचिव को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पंद्रह दिनों में करीब 100 क्षेत्रीय वन अधिकारियों के तबादले किए गए। विभाग में तय हुआ था कि पौधरोपण के चलते 15 अगस्त के बाद तबादले किए जाएंगे। तबादलों की कटऑफ तारीख 30 सितंबर तय की गई थी। मुख्यमंत्री की फटकार के बाद आनन-फानन ने 29 जुलाई को ही मंत्री ने अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह को पत्र लिखकर तबादले तुरंत निरस्त कराए गए।
Author: cnindia
Post Views: 2,579