बाराबंकी। जिला सहकारी विकास संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने आज विधिवत पदभार ग्रहण कर अपने संचालक मण्डल की बैठक की। नये संचालकों का माला पहनाकर स्वागत किया और संघ के विकास के लिए एक स्वर से संकल्प लिया। संचालक मण्डल ने सात प्रस्ताव पास कर प्रशांत शुक्ल के हाथों को मजबूत करने की बात दोहराई। निवर्तमान अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ला ने नव नियुक्त अध्यक्ष एवं संचालकों का स्वागत किया और संघ के उज्ज्वल भविष्य के लिए नये संचालक मण्डल को शुभकामनाएं दीं।नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने पारित प्रस्तावों के बारे में विस्तार से पत्रकारों को बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व में संचालक मण्डल के लिए गये निर्णयों को सख्ती से पालन किया जायेगा। शासन की मंशा के अनुसार किसानों को खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं को संघ का प्रयास होगा कि ब्लॉक स्तर पर संघ की शाखाएं खोली जायें जिससे किसानों को प्रशिक्षण दिया जा सके और नैनो तरल पदार्थ के उपयोग की विधि और उससे फसलों पर होने वाले लाभ के बारे में किसानों को भली-भांति अवगत कराया जा सके। शासन की इच्छा के अनुसार समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत धान के क्रय केन्द्र खोले जायें। उसके लिए जिला सहायक निबन्धक/सहायक आयुक्त/क्रय एजेंसियों से तुरंत सम्पर्क किया जायेगा। शासन की नीति के अनुसार सहकारिता के माध्यम से सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचायी जायंेगी।आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रशांत कुमार शुक्ल अध्यक्ष, किरन कुमारी उपाध्यक्ष, श्रीमती सुमन, श्रीमती नीतू सिंह, सईद अहमद, राजेश्वर दयाल, महेन्द्र कुमार पाण्डे, परमेश्वर, राम लखन, राम भरोसे, नन्हेंलाल, राम गोपाल, अतुल वर्मा आदि संचालक मौजूद रहे। इसके अलावा इस बैठक में राघवेंद्र सिंह, अजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, कमलेश यादव, राकेश तिवारी, शिवकुमार चतुर्वेदी, मयंक सिंह, दिव्यांशु पटेल, उदयराज आदि मौजूद रहे।