चीफ़ जस्टिस ने सरल भाषा में समझा दिया कि क्यों मणिपुर की महिलाओं का जो वीडियो है, उसे आप देश भर में औरतों के साथ हिंसा से तुलना नहीं कर सकते।उन्होंने इसे सिस्टेमिक वायलेंस कहा है यानी ऐसी हिंसा जो कोई अलग-थलग घटना नहीं है लेकिन एक प्रणाली के तहत हो रही है।चीफ़ जस्टिस ने कहा है कि पुलिस ने इन दो महिलाओं को भीड़ के हवाले किया है इसलिए यह बिलकुल ही अलग मामला है। सांसद मनोज झा ने कहा है कि ये आग लगाई गई है। विपक्ष के सांसद मणिपुर के दौरे से वापिस आ गए हैं और उनके ब्योरे भयावह हैं। लेकिन फिर भी संवाद की जगह सरकार आपको केवल विपक्ष पर हमलावर नज़र आएगी और मणिपुर पर चुप।
Author: cnindia
Post Views: 2,495