बिजली विभाग जिले में जनसंपर्क अभियान चलाकर उपभोगताओ की समस्या को जानेंगे,उसके लिए अधीक्षण अभियंता के नेतृव में टीम का गठन किया जाएगा।सुल्तानपुर।बिजली विभाग जिले में जन संपर्क अभियान चलाकर उपभोगताओ की समस्या जानेंगे,उसके लिए अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में टीम का गठन किया जायेगा।जनपद में उपभोगताओ की समस्या जानने के लिए बिजली विभाग 31 जुलाई से 6 अगस्त तक जन सम्पर्क अभियान चलाएगा। विभाग जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जनपद के माननीयो को डिविजन स्तर पर आमंत्रित करेगा, तथा जन समस्याओं के निस्तारण के लिए माननीयो से प्राप्त सुझाव पर कार्य करेगा।यु पी पी सी एल के एम डी ने जिले के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर जन सम्पर्क अभियान शुरू करने को कहा है।जनपद में विभाग द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। जन सम्पर्क अभियान में बिजली चोरी बकाया बिलों के वसूली के लिए माननीयो से सहयोग लिया जाएगा।वही अधीक्षण अभियंता सुल्तानपुर राकेश प्रसाद ने बताया की इस अभियान के अंतर्गत माननीय लोगो से भिन्न भिन्न मुद्दो पर वार्ता करने की तैयारी कर ली गई है और सभी वितरण खण्ड अधिकारियों को उपभोगताओ से जनसंपर्क कर प्रार्थना पत्र के शिकायतो का निस्तारण करने के भी आदेश दे दिए गए है।और योजना की भी जानकारी दी जा रही है।