हिमाचल प्रदेश में भी 3 अगस्त से छह अगस्त तक, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान में तीन अगस्त से पांच अगस्त तक और उत्तराखंड में दो से छह अगस्त तक भारी बारिश होने वाली है,उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दो और तीन अगस्त को ओडिशा, छत्तीसगढ़ में आज और मध्य प्रदेश में आज व कल भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में तीन से छह अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा में दो अगस्त को तेज बारिश होगी। इसके अलावा, तीन अगस्त को भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गंगीय पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां भी दो अगस्त को ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है। झारखंड में भी 2 अगस्त को मध्यम से लेकर भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है।
Author: cnindia
Post Views: 2,605