अक्सर विवादों के चलते सुर्खियों में रहने वाला सीएचसी कूरेभार एक बार फिर चर्चा में आया। जनपद लखनऊ से कूरेभार सीएचसी पहुँची ऑडिट टीम। सरकार की स्वास्थ्य योजनाओ में हो रही आय व्यय का ब्यौरा जानने के लिए ऑडिट टीम ने खंगालना शुरू किया फाइल। इसी बीच मीडिया कर्मियों को ऑडिट टीम से वार्ता करता देख बौखला गए सीएचसी प्रभारी डॉ.पंकज। मीडिया कर्मियों से आये दिन अनावश्यक अभद्रता करना बेलगाम डॉ पंकज के लिए है आम बात। ऑडिट टीम के अधिकारी ने कहा जांच पड़ताल के उपरांत ही आपको हम स्वयं देने जानकारी। सूत्रों के अनुसार कही कूरेभार अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था व धांधली की खुल न जाये पोल। इसी डर के कारण ऑडिट टीम के सामने बेतुके लहजे में मनबढ डॉ पंकज ने मीडिया कर्मियों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए अस्पताल से बाहर जाने का दिखाते रहे रास्ता। मीडिया कर्मियों में आक्रोश। वर्षों से एक ही अस्पताल में तैनात रसूखदार बेलगाम डॉ पंकज की शिकायत के बाद भी नही होती कोई कार्यवाही।