www.cnindia.in

become an author

26/12/2024 7:18 pm

गलत पैमाइश से नाराज भानु गुट ने एसडीएम व विधायक से की शिकायत

कोठी, बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत मझिंयावा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण होना था। जिससे नायब तहसीलदार वा पुलिस प्रशासन  की संयुक्त टीम में क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा दूसरी ग्राम पंचायत में गलत नाप कर सीमांकन हो जाने के कारण भानु गुट के किसान नेता व ग्राम पंचायत प्रधान ने एसडीएम व क्षेत्रीय विधायक से शिकायत कर सही नाप कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें की कोठी थाना क्षेत्र के सिद्धौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मझिंयावा में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण होना है। जिससे मझिंयावा निवासी अब्दुल कलाम उर्फ मंगू ने गाटा संख्या 194 पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिससे उपजिला अधिकारी हैदरगढ़ के निर्देश पर नायब तहसीलदार हैदरगढ़ आकाश संत कोठी पुलिस के सहयोग से क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, लेखपाल राहुल कनौजिया, अजय नारायण, जूही सिंह, मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर दूसरी ग्राम पंचायत गंजरिया मजरे देवगहना में गलत नाप कर सीमांकन करा दिया था।
जिससे देवगहना गांव के ग्रामीणों द्वारा नाराजगी जताई इसके बाद  ग्रामीणों में ग्राम प्रधान सुशीला देवी ,प्रधान प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव, पूर्व प्रधान जवाहर,  पूर्व प्रधान नारायण, केशव राम, छबीनाथ, अंजनी तिवारी, राधेश्याम, शिव प्रसाद, राजेंद्र, रामसुख, फूलचंद विश्वकर्मा ,सुनील राजेश तिवारी ऐसे में भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा सिंह से शिकायत कर सही नाम कराने की मांग की है। शिकायत पाते ही भानु गुट के जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी शंकर दीक्षित किसान नेता रिंकू सिंह संगठन मंत्री शिव भगत सिंह ने तत्काल संज्ञान में लेकर उप जिला अधिकारी हैदर गढ़ राजेश सुमित महाजन व क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत से मिलकर सही नाप कर सीमांकन करने की मांग की है।
वही पर जब इसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल राहुल कनौजिया से ली गई है। तो उन्होंने बताया है दोनों  ग्राम पंचायत प्रधान के लोगों की सहमत से सही नाप करा सीमांकन करा दिया गया है। अब कोई विवाद नहीं रह गया है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table