बाराबंकी। विद्युत समाधान सप्ताह के अन्तर्गत जनपद में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण किये जाने की प्रगति की स्थलीय जांच को लेकर सूबे के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने मगलवार रात्रि करीब 07 बजे ने जनपद में 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बडेल एवं जेपी नगर का औचक निरीक्षण किया।
बताते चलें कि सरकार की मंशानुसार वर्तमान में विद्युत विभाग में पूरे प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विद्युत समाधान सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विद्युत विभाग के सभी 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्रों पर प्रात 08 बजे से सायं 08 बजे तक विद्युत शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। जिसमें विद्युत बिलों के संशोधन, खराब मीटर बदलने, नये विद्युत कनेक्शन देने व उपभोक्ताओं के विद्युत भार को बढ़ाने सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण का कार्य किया किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान उपकेन्द्र पर 06 शिकायतें प्राप्त होना रजिस्टर पर अंकित पायी गयी, जिनका शत्प्रतिशत निस्तारण पाया गया। गुणवत्ता परख एवं सही निस्तारण की जानकारी के लिए ऊर्जामंत्री श्री शर्मा ने शिकायतकर्ता बंगलाबाजार के निवासी रामसनेही से बात की। जिसने मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि उसका विद्युत मीटर खराब था, जो विद्युत समाधान सप्ताह के अन्तर्गत शिकायत दर्ज करने के उपरान्त बदल दिया गया। उपभोक्ता ने शिकायत निस्तारण से संतुष्ट होने की बात ऊर्जा मंत्री को बतायी।
इसके पश्चात् ऊर्जा मंत्री ने 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र जे.पी. नगर का निरीक्षण लगभग साथ 08 बजे किया गया। जहां पर 07 शिकायतें दर्ज पायी गयी। दो शिकायतकर्ता उरगदिया निवासी कामता प्रसाद एवं ग्राम संदौली निवासिनी श्रीमती पूर्णिमा से ऊर्जा मंत्री ने दूरभाष पर बात करके शिकायत के निस्तारण का हाल जाना। जिसमें कामता प्रसाद ने मीटर बैक होने की शिकायत पर मीटर बदले जाने एवं श्रीमती पूर्णिमा ने विद्युत बिल न मिलने पर विद्युत बिल मिल जाने की बात बताकर शिकायत का निस्तारण हो जाने एवं निस्तारण से संतुष्ट होने की जानकारी दी।
ऊर्जामंत्री ने जनपद के स्थानीय अधिकारियों अधीक्षण अभियन्ता इ. ए.एच खान,. इ. बाराबंकी प्रथम अधिशाषी अभियंता अंशुमान यादव, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत उपखण्ड अधिकारी इ. अमितेश्वर गोस्वामी, उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार व अन्य विद्युत कर्मचारियों के कार्यों तथा शिकायतों से संतुष्ट जतायी।