www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

31/10/2024 4:30 am

Search
Close this search box.

तिरंगे की शान में आज गूजेंगे देशभक्ति के तराने

अमेठी। स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ आज मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरों का वंदन थीम के तहत जिले में धूमधाम से मनाई जाएगी। राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 10.15 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले सुबह 09.15 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा।
सभी शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताने के साथ ही शहीद देश भक्तों के जीवन पर प्रेरक प्रसंग व उनके जीवन पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षण संस्थानों में देश प्रेम की भावना जागृत किए जाने वाले नाटक, विचार गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबंध लेखन का आयोजन के साथ ही ग्राम पंचायत एवं विकास खंड स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सुबह 8.00 बजे से पांच किमी. क्राॅसकंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृहद पौधरोपण अभियान के अंतर्गत सात लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक आवास, व्यापारिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयों, सरकारी, गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्र्रध्वज फहराया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र द्वारा सुबह 11 बजे से राजकीय महाविद्यालय मुसाफिरखाना से ब्लॉक मुख्यालय मुसाफिरखाना तक 75 मीटर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table