www.cnindia.in

become an author

14/01/2025 1:11 am

लोक अदालत की सफलता में बार व युवा अधिवक्ताओ का सहयोग बहुत जरूरी

बाराबंकी। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे की अध्यक्षता में आगामी 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार शुक्ल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नाजनीन बानो की उपस्थिति में नवीन प्रशासनिक भवन, सभागार में जिला बार से सदस्यों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की बैठक आहूत की गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश रवीन्द्र नाथ दूबे द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 सितम्बर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिये जिला बार एसोसिएशन का सहयोग बहुत ही जरूरी है। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ताओं को सहयोग से ज्यादा से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण किया जा सकता है। उक्त बैठक में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप सिंह, महामंत्री अधिवक्ता शाहीन अख्तर, अधिवक्ता बृजेश दीक्षित, अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रताप सिंह ‘बब्बन, वरिष्ठ अधिवक्ता ईश्वर चन्द्र वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष-द्वितीय शरद कुमार उपाध्याय, अधिवक्ता विष्णु प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष प्रथम देश दीपक तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान कुमार सिंह, अधिवक्ता रमाकान्त शुक्ला एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जगत बहादुर सिंह, अधिवक्ता विजय कुमार यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव, पुस्तकालय मंत्री ज्ञान प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवगोविन्द सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table