www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

31/10/2024 4:30 am

Search
Close this search box.

बदमाशों ने तमंचा दिखाकर,सैटिन कर्मचारी से की 67 हजार रुपए व टैबलेट की लूट

इगलास के तोछीगढ़ चौकी क्षेत्र में गांव पहाड़ीपुर के पास बदमाशों ने तमंचा दिखाकर सैटिन कंपनी के एक कर्मचारी से 67 हजार रुपये, टैबलेट व मोबाइल लूट लिया। कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आगरा के थाना जगनेर के गांव सरैधी निवासी निशांत कुमार पुत्र अमर सिंह सैटिन कंपनी में काम करता है। शुक्रवार को वह वसूली के लिए बाइक से गांव हरिया की नगरिया गया था। वहां से दोपहर एक बजे गांव पहाड़ीपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में खड़े चार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table