थाना लोधा क्षेत्र के गांव ल्होसरा निवासी गजनी (65) शुक्रवार दोपहर में गांव के पास ही स्कूल से साइकिल द्वारा अपने नाती देवांश को लेने जा रहे थे सड़क को पार कर ही रहे थे कि सामने से आ रही भाकियू लिखी ईको कार ने साइकिल सवार वृद्ध को करीब बीस मीटर घसीटा जिसमें वृद्ध कार के नीचे फंस गये और कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया घटना घटित होते ही ग्रामीणों ने कार को उठाकर वृद्ध को बाहर निकाला और पुलिस को बुलवाया मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार सवार पाली गांव के सिंगपुर निवासी दुष्यंत व गोपी पुत्र रामदेव शर्मा ने पड़ोस के ही गांव राज गांव से कार को बुक करके उसमें सेवई और चावल जट्टारी के गांव पखोदना के लिए बुक किया था और ल्होसरा पर घटना घटित हो गई। बृद्ध के परिवार में पत्नी दो बेटे वह एक बेटी है और सभी विवाहित हैं।