जैदपुर, बाराबंकी। नगर पंचायत बारिश के पहले बड़े नालों की सफाई के नाम पर मोटी रकम खर्च किए जाने के बाद बड़े नालों की सफाई सही तरीके से नहीं हो पाई है जिससे नाराज कस्बा वासियों ने सफाई कराने के लिए इ ओ व चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा है।
जैदपुर नगर पंचायत द्वारा बारिश है पहले जून माह में नालों की सफाई व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपए की मोटी रकम खर्च की है।
लेकिन उसके बाद भी मनोज कुमार निगम स्कूल के पास से लगभग सौ मीटर की दूरी तक नाले की सफाई नहीं कराई गई है इस कदर घास लगी हुई है कि पानी नहीं निकल पा रहा है। जिससे चमन इलाके में पानी भर गया है।
थोड़ी और बारिश हो जाने से घरों के अंदर पानी पहुंच सकता है जिससे आसपास के घर खतरे में आ सकते हैं।
उसके अलावा पूरे जैदपुर में जलभराव की समस्या हो गई है मोहल्ला बड़ा पूरा , कब्रिस्तान, और आसपास के मोहल्ले में पानी भर जाने से नाराज कस्बे के कुछ जागरूक लोगों ने अधिशासी अधिकारी वा चेयरमैन को नालों की सफाई कराने के लिए ज्ञापन दिया है।
जिस पर नगर पंचायत प्रतिनिधि रियाज अहमद नालों की सफाई फिर से कराने का भरोसा दिलाया है ज्ञापन देने वालों में तफज्जुल हुसैन, सफउद्दीन, हफिज, मेराज, इलियास जैद, सुफियान आदि मौजूद रहे।