www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

25/10/2024 8:39 pm

Search
Close this search box.

विद्यालय में मनाया गया हरियाली तीज का उत्सव

बाराबंकी। शहर के लखपेड़ाबाग मोहल्ला स्थित प्रसिद्ध महर्षि विद्या मन्दिर में हरियाली तीज का उत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के बीच मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती रूपाली शर्मा ने गुरू पूजन परम्परा से किया। मंच संचालन करते हुए श्रीमती वर्षा मिश्रा ने बच्चों को तीज का महत्व, तीज मनाने का पौराणिक एवं धार्मिक कारणों पर प्रकाश डाला।
शनिवार को महर्षि विद्या मंदिर में आयोजित हरियाली तीद के कार्यक्रम में नन्हें-नन्हें राधा कृष्ण (पी0जी0,  नर्सरी, के0जी0) के बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पी0जी0 की नायरा वर्मा ने नृत्य किया। इसी क्रम में नर्सरी की मान्या, सौभाग्या, अदिति, वैदिक आदि ने अपनी तोतली भाषा से सबका मन मोह लिया। अक्षिता, अर्पिता, अनन्या आदि ने सामूहिक नृत्य किया। कक्षा छः की ही आराध्या वर्मा ने शिव तांडव का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सिमरन, श्वेता, कशिका, अवनी, प्रिया आदि ने नृत्य प्रदर्शन किया, तत्पश्चात् विद्यार्थीयों द्वारा तीज के पर्व पर शिक्षिकाओं को पर्व के अनुरूप आचरण पर सम्मानित किया। जिसमें तीज क्वीन श्रीमती अलका श्रीवास्तव, मेंहदी क्वीन श्रीमती वर्षा मिश्रा, मिस क्यूटी सुश्री रूचि मिश्रा, ओल्ड इज गोल्ड श्रीमती मंजू वर्मा, बेस्ट ड्रेस श्रीमती भावना साहू, ब्यूटी क्वीन सुश्री निधि सिंह, मिस प्रिटी सुश्री स्वाती रस्तोगी, सादगी अनुपम राजपूत को पुरूस्कार दिया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी रूचि पूर्ण ढंग से सहभाग किया। विद्यालय प्रशासन की ओर से विश्वशान्ति आन्दोलन, लिटरेरी क्लब तथा असेम्बली कैप्टन का चयन किया गया। अभिभाविका श्रीमती मीना ने मधुर स्वर में कजरी गायन किया। इसी प्रकार नाच-गाकर, झूला झूलकर बच्चों ने तीज का आनन्द उठाया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table